सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और निर्णय

सुप्रीम कोर्ट मव सुनावई और निर्णय

हरेन पंड्या हत्याकांड :

सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को बरी करने का हाई कोर्ट का ऑर्डर निरस्त किया। हत्या का दोषी मानकर उम्रकैद देने वाला निचली अदालत का फैसला बहाल। 2003 में हुई हत्या में निचली अदालत ने 2007 में सज़ा दी थी। हाई कोर्ट ने 2011 में हत्या के आरोप से बरी किया था….साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हरेन पंड्या हत्याकांड की दोबारा जांच की मांग वाली याचिका खारिज की। याचिकाकर्ता एनजीओ CPIL पर 50 हज़ार का जुर्माना भी लगाया….

सुप्रीमकोर्ट :

आधार कार्ड के बतौर पहचान पत्र इस्तेमाल की इजाज़त वाले अध्यादेश को चुनौती पर SC का केंद्र और UIDAI को नोटिस। अध्यादेश में बैंक एकाउंट, मोबाइल कनेक्शन जैसी चीजों में आधार के इस्तेमाल को ऐच्छिक बनाया गया है। याचिकाकर्ता के मुताबिक इससे आधार धारकों की निजी जानकारी लीक होने का अंदेशा…. : सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को बरी करने का हाई कोर्ट का ऑर्डर निरस्त किया। हत्या का दोषी मानकर उम्रकैद देने वाला निचली अदालत का फैसला बहाल। 2003 में हुई हत्या में निचली अदालत ने 2007 में सज़ा दी थी। हाई कोर्ट ने 2011 में हत्या के आरोप से बरी किया था..

Translate »