
खेल डेस्क। पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है। उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी मैच में लगभग नामुमकिन दिख रही 300 रन से भी बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच पाक कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को चमत्कार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा है कि हमें 600, 500, 400 रन बनाने होंगे और फिर सामने वाली टीम को 50 रन पर ऑलआउट करना होगा। अगर इस बारे में वास्तविकता से सोच सकते हैं, तो कोशिश भी कर सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal