
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)स्थानीय थाने में पंजीकृत दो बिभिन्न मामलों के फरार आरोपियों को बीजपुर पुलिस ने मंगलवार की सायं गिरफ्तार करके सम्बंधित न्यायालय में बुधवार को पेश किया। पहला मामला मुकदमा अपराध संख्या 58/2019 का है, जिसमे थानाक्षेत्र की निवासिनी एक आवेदिका की तहरीर पर पुलिस ने थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा जरहां के टोला दिघुल निवासी इन्द्र कुमार पुत्र राम प्रताप के खिलाफ आई पी सी की धारा 354, 452 व 504 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना उपरांत फरार आरोपी को मुखबीर की सटीक सूचना पर गिरफ्त में ले लिया। दूसरा मामला भी छेड़खानी से संबंधित है, जिसमे मुकदमा अपराध संख्या 68/2019 के तहत थानाक्षेत्र की ही निवासिनी एक आवेदिका की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम सभा जरहां के टोला बियाडाड़ निवासी सुरेश कुमार पुत्र रामकृत के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया था। विवेचना उपरांत पुलिस ने आरोपी को दोषी पाने पर उसे भी मंगलवार को हिरासत में ले लिया ।दोनो आरोपियों को बुधवार को बीजपुर पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ न्यायाधीश ने मामले को संगीन देखते हुए अग्रीम आदेश तक जनपद के जिला कारागार गुरमा में भेजने हेतु निर्देशित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal