
कोन सोनभद्र। (नवीन चन्द)पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को कोन पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के झारखंड बॉर्डर से सटे नक्सल प्रभावित गांव डोमा , मिश्री व खरौंधी के घने जंगलों में सघन कांबिंग की।काम्बिंग के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर जायजा लेते हुए उपनिरीक्षक दिनेश यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम्बिंग जारी रहेगी।क्षेत्र में अराजकता फ़ैलाने वालो को बख्शा नही जायेगा आप हमेशा अपने को भयमुक्त समझे पुलिस हमेशा ही आपके साथ है।आपको यदि कोई भी अपरिचित अनजान व्यक्ति आपके इलाके में कुछ असामाजिक कार्य व क्षेत्र में अशांति फैलाने की फिराक में आता जाता हैं और आपको उस पर शंका हो तो तत्काल सेलफोन के माध्यम से या फिर गांव के चौकीदार व पुलिस मित्र के माध्यम से पुलिस को अवगत कराएं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal