प्रयागराज।
क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की अवमानना याचिका पर
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी जानकारी
18 जुलाई को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
अमरोहा के दिदौली थाना पुलिस के खिलाफ दाखिल हसीन जहां की है अवमानना याचिका
हसीन जहां का आरोप है कि 28 अप्रैल 19 को वह अपनी बेटी व नौकरानी के साथ अमरोहा आयी थी
रात साढ़े आठ बजे एसएचओ देवेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उसके घर पर आये, बात कर चले गए
रात 12 बजे दुबारा पुलिस घर पर आयी
शमी के कहने पर पुलिस ने घर में घुस कर गाली गलौज किया और बेटी व मेड के साथ उसे जबरन थाने ले गयी और मेडिकल कराया
याची को रातभर थाने में बैठाए रखा,
पुलिस ने दूसरे दिन 29 अप्रैल को 9 बजकर 5 मिनट पर चालान काटा और उसे गिरफ्तार कर लिया
याची ने पुलिस कार्यवाही को डी.के. वसु केस के फैसले का उल्लंघन बताया है
याचिका में देवेंद्र कुमार एस एच ओ, के पी सिंह, मुनीर जन जैदी, अमरीश कुमार, संजीव वलियान पुलिस उपनिरीक्षक को बनाया गया है पक्षकार
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal