चार गांव मे 25 दिन से विद्युत आपूर्ति ठप,ग्रामीणों में असंतोष

(अरुण पांडेय/विवेकानंद)

बार बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही सुनवायी ।

300 कनेक्शन धारियों ने किया हंगामा ।

बभनी ।थाना क्षेत्र मे आयेदिन विद्युत व्यवस्था से लोग परेशान है ऐसा कोई भी दिन न हुआ कि विद्युत व्ववस्था से लोग परेशान ना हो ।
बभनी क्षेत्र के कनवा अधौरा सेवढ़ीटोला ,बरवाटोला गावों मे आज लगभग 25 दिनो से विद्युत आपूर्ति ठप है जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है ग्रामीण मु. अली धनुकधारी चरन सिंह जान सिंह बाबूलाल, विजय सिंह. कालीचरण , राजपति सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि रोज हम लोग सब स्टेशन का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गये है और सबस्टेशन पर शिकायत रजिस्टर पर भी शिकायत दर्ज कराया गया है लेकिन केवल टालमटोल किया जाता रहा है यहां तक जेई से भी शिकायत की गई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है 25 दिनो से विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने के कारण आज दर्जनों ग्रामीण सबस्टेशन बभनी पर आये । ग्रामीणों ने बताया कि इन चारो गांवों मे लगभग 300 से ज्यादा कनेक्शन धारी है और बिजली आती नही है लेकिन विभाग द्वारा बिल भेज दिया जाता है जिससे हम ग्रामीण आजीज आ चुके है । सबस्टेशन पर जब भी शिकायत दर्ज कराई जाती है तो वहाँ पर सम्बंधित लोगों द्वारा यह कह कर वापस कर दिया जाता है कि 33 फेल है या जम्फर टुटा हुआ है हम सभी ग्रामीणों का एक स्वर मे कहना है कि या तो तय समय पर बिजली व्यवस्था बहाल किया जाय या तो सम्बन्धित विभाग द्वारा जो मीटर लगाया गया है कनेक्शन काट दिया जाय विना बिजली के हम सब बिल नही दे पायेंगे इस सम्बन्ध मे जब एस डी ओ से फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव नही हुआ और जेई बिहारी लाल जी से फोन से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हम लाइन मैन को भेज कर व्यवस्था सुधार कर रहे है ।

Translate »