
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरविल स्थित हरीश चन्द चौधरी डिग्री कालेज में सोमवार को म्योरपुर थाने के उपनिरीक्षक काशी सिंह कुशवाहा ने कॉलेज में अध्ययन कर रही छात्राओं को सुरक्षा का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार एकदम शक्त है। सरकार कि छात्राओ की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और उन्हें निडर होकर पढ़ाई या अन्य कामो के लिए आगे बढ़ना है कहा कि सबसे पहले अपने अंदर डर को निकालिए ,और कोई बात ही तो खुल कर मां पिता को बताइये अगर आपको लगेगी किसी से खतरा है तुरंत 1090 डायल करें या डायल हंड्रेड डायल करें पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी उन्होंने बताया कि 1090 खासकर महिलाओं के लिए हेल्पलाइन बनाया गया है इस बनाया गया है इस हेल्पलाइन से आप कहीं भी रहेंगे आपको पुलिस का प्रोडक्शन जरूर जरूर मिलेगा इस दौरान महिला कांटेबल तथा स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal