बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)बीजपुर ।थाना क्षेत्र के धरतीडाड गांव में गुरुवार की दोपहर में आकाशीय विजली की चपेट में आने से किसान रामबरन पुत्र शंकर की दो बकरियों की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि बकरियां हल्दू के पेड़ के नीचे चारा चर रही थी कि अचानक चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे झुलस कर दोनों बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी। किसान ने तहसील प्रशासन को सूचित कर सरकार से मुआवजे की माँग की है। पीड़ित परिवार ने बताया कि हादसे में मृत दोनों बकरियां बच्चा देने वाली थी और वही परिजनों के रोजी रोटी का जरिया थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal