गोरबी।बीते बुधवार गुरुवार की मध्यरात्रि में मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश पुलिस ने 24 घंटों के भीतर करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को फरियादी *सीता प्रसाद पांडेय* पिता राधिका प्रसाद पांडेय निवासी गोरबी ने चौकी में आकर तहरीर दी थी की बीती रात उनके *इलेक्ट्रॉनिक दुकान में ताला चटका कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखा समान एवं दो हजार रुपए नकदी पार कर ली है। जिसे गंभीरता से लेते हुए चौकी *प्रभारी उपनिरीक्षक उदय चंद करिहार ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन व मोरवा निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन*में छानबीन शुरू की। तफ्तीश के दौरान मुखबिर के सूचना पर *रंजीत सिंह गोंड पिता बड़कू सिंह गोड़* उम्र 19 वर्ष निवासी कुड़वा नोढीया थाना मोरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करने का अपराध कबूल लिया। पुलिस ने उसके पास से एक *नग सीलिंग फैन, 2 नग होम थिएटर सिस्टम, 3 नग इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, 5 नग एलईडी बल्ब, 1000 नगद* समेत कुल 10000 की कि मशरूका जप्त की है। गोरबी चौकी प्रभारी ने अपराध क्रमांक 267/19 धारा 457, 380 के तहत आरोपी रंजीत सिंह गोड़ को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी उपनिरीक्षक उदय करिहार, प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, अरुण सिंह, शिवेंद्र सिंह, आरक्षक अनूप मिश्रा, रामेश्वर धाकड़, प्रतिक बरौलिया, राहुल सिंह, त्रिवेणी तिवारी, राजमणि सिंह, कयामुद्दीन अंसारी की सराहनीय भूमिका रही।