सोनभद्र/दिनांक 17 जून, 2019। उप कृषि निदेशक श्री डी0के0 गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम ‘‘द मिलियन फारमर्स स्कूल (पाठषाला)‘‘ द्वितीय चरण 17 से 20 जून,2019 तक के प्रथम दिवस 17 जून, को प्रातः 9.00 बजे से 10.30 तक जनपद की सभी 67 न्याय पंचायत के चयनित राजस्व ग्राम में पाठषाला का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक, सोनभद्र डी0के0 गुप्ता द्वारा विकासा खण्ड राबर्ट्सगंज के न्याय पंचायत सलखन ग्राम महॅुंआव खुद में प्रतिभाग करते हुए प्रथम दिवस के पाठ्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कृषकों के खरीफ की तैयारी जिसमें भूमि प्रबन्धन, खरीफ फसलोत्पादन-फसल/प्रजातियों एवं प्रभावी बिन्दु, धान के नर्सरी तैयारी, जैविक खेती, सजीव प्रदर्षन-वेस्ट डी कम्पोजर का प्रयोग तथा कम्पोस्ट स्ट्रक्चर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिले में आयोजित किसान पाठशाला में कुल 3 हजार 484 कृषकों ने प्रतिभाग किया। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal