➡दिल्ली- आज से शुरू और 26 जुलाई को समाप्त होने वाले सत्र में 30 बैठकें होंगी, पहले दो दिन सभी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी, कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शपथ दिलाएंगे, लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को होगा, दोनों सदनों के सत्र बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा।26 जुलाई को समाप्त होने वाले सत्र में 30 बैठकें होंगी,पहले दो दिन सभी सांसदों को शपथ, दिलाई जाएगी,कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शपथ दिलाएंगे,लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को होगा,दोनों सदनों के सत्र बैठक में,राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा,बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा।
➡दिल्ली- अभी तक नहीं घोषित हुआ संसदीय दल का नेता, संसद सत्र शुरू होने से पहले नहीं हुआ घोषित, कांग्रेस ने अभी तक नहीं घोषित किया , संसदीय दल का नेता कांग्रेस ने नहीं घोषित किया।
➡दिल्ली- आईएमए ने आज किया है हड़ताल का एलान, एम्स के डॉक्टर हड़ताल में शामिल नहीं, एम्स के डॉक्टरों ने हड़ताल से किया मना, सांस्कृतिक हड़ताल का निर्णय लिया-एम्स, अमर हॉस्पिटल में भी हड़ताल का असर कम , देशभर में हड़ताल का व्यापक असर हो रहा, पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों की आज बैठक, ममता बनर्जी के साथ डॉक्टरों की बैठक
➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह जाएंगे कश्मीर , 30 जून को अमित शाह जाएंगे जम्मू-कश्मीर, कश्मीर में सुरक्षा इंतजामों की करेंगे समीक्षा, कश्मीर में अमित शाह सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ-सीमा सुरक्षा बल के साथ करेंगे बैठक, सीमा पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेंगे, शाह अमरनाथ जाकर बाबा बर्फानी के करेंगे दर्शन।
➡लखनऊ- 10 मार्गो पर बिना हेलमेट एंट्री बैन , 2 पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट 500 का जुर्माना, एसएसपी ने 10 मार्गो पर लगाई पुलिस फोर्स , सरकारी दफ्तरों के जाने वाले रुट पर फोर्स तैनात, 8 बजे से पुलिस फोर्स तैनात की गई , बिना हेलमेट वालों के काटे जा रहे चालान , नो हेलमेट -नो एंट्री के तहत अभियान , हज़रतगंज,कालिदास मार्ग,बन्दरियाबाग पर अभियान, बापू भवन,मेफेयर,हनुमान सेतु मार्ग पर अभियान
डीजीपी मुख्यालय,वीवीआइपी गेस्ट हाउस चौराहा , राजधानी पुलिस ने चलाया सराहनीय अभियान।
➡लखनऊ- सीएम योगी आज करेंगे कई समीक्षा बैठकें, 12.30 पर माध्यमिक,बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक, 4 बजे विधायकों से मुलाकात करेंगे सीएम, 6 बजे परिवहन विभाग की समीक्षा करेंगे, 7.30 पर पर्यटन-यूपीडा की समीक्षा बैठक, सीएम की बैठक लोकभवन में करेंगे।
लखनऊ- प्राइमरी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, जुलाई में होंगे प्राइमरी शिक्षकों के तबादले, 15 जुलाई से 22 जुलाई तक होंगे तबादले, सरकारी प्राइमरी टीचरों के तबादले जुलाई में, 15 जुलाई से पहले जिले के अंदर समायोजन होगा, 31 जुलाई तक पूरी हो जाएगी तबादले की प्रक्रिया।
➡लखनऊ- राजधानी के सभी बड़े अस्पतालों में हड़ताल, केजीएमयू, पीजीआई के रेजिडेंट हड़ताल पर, लोहिया संस्थान के रेजिडेंट आज रहेंगे हड़ताल पर, तीनों चिकित्सा संस्थानों में हड़ताल से अव्यवस्था, पीजीआई में ओपीडी,सर्जरी पूरी तरह बन्द, निजी अस्पताल में भी नही मिलेगा इलाज, 30 हजार से ज्यादा मरीज होंगे प्रभावित, राजधानी में हड़ताल से मरीजों को भारी अव्यवस्था, 2 हजार से ज्यादा मरीजों के टलेंगे ऑपरेशन
सिविल,बलरामपुर और लोहिया में होगा इलाज, सिविल,बलरामपुर अस्पताल में होगा इलाज , डॉ.विरोध के साथ-साथ मरीजों का इलाज करेंगे, सिविल,बलरामपुर अस्पताल की सराहनीय पहल, लोहिया अस्पताल की भी सराहनीय पहल।
➡अलीगढ़- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ने रौंदा, हादसे में 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, हादसे में डेढ़ दर्जन श्रद्धालु हुए घायल, घटना के बाद मचा हड़कंप, घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से हुआ फरार, छर्रा इलाके के रुख़रा गांव की घटना।
➡मथुरा- बिना वीजा के रह रहे 3 विदेशी गिरफ्तार, एक पर वीजा खत्म होने के बाद भी रहने का आरोप, दो के पास नहीं मिले कोई कागजात,गिरफ्तार, नागरिकों में एक यूक्रेन का,दूसरा लातविया का, तीसरा नागरिक रशिया का रहने का वाला, पुलिस तीनों विदेशियों की जांच में जुटी, गोवर्धन पुलिस ने की विदेशियों की गिरफ्तारी
➡संभल- जनपद के डॉक्टर आज रहेंगे हड़ताल पर, IMA अध्यक्ष ने की हड़ताल की घोषणा, उपजिला अधिकारी को सौपेंगे ज्ञापन, ज्ञापन के माध्यम सख्त कार्रवाई की मांग, इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी, 24 घंटे रहेंगी डॉक्टरों की हड़ताल, प. बंगाल में डॉ. पर हुए हमले को लेकर हड़ताल।
➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ से बड़ी खबर, युवक को दबंगों ने जिंदा जलाया मौत, युवक बबलू सरोज को दबंगों ने जिंदा जलाया , अभी भी झोपड़ी में जल रहा युवक का शव , पट्टी कोतवाली पुलिस सूचना के बाद भी नहीं पहुंची, देर रात हुई घटना से गांव में दहशत का माहौल, पुरानी रंजिश के चलते युवक को जिंदा जलाया, सो रही पट्टी पुलिस,जिंदा जलाए जा रहे मासूम, झोपड़ी में युवक को चारपाई में बांधकर जलाया
झोपड़ी में युवक की चीख-चीखकर कर मर गया , पट्टी कोतवाली के बेला रामपुर गांव का मामला।
➡अमेठी- 12 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित, केन्द्र सरकार के निर्देश पर जिले के 12 गांव चयनित, सीडीओ ने ग्राम सभाओं में विकास के लिए पत्र लिखा, अफसरों को पत्र जारी कर विकास का प्रस्ताव मांगा है , योजना के तहत 12 ग्राम पंचायतों में योजनाएं लागू होंगी , शिक्षा समेत सभी महत्वकांक्षी योजनाएं लागू की जाएंगी।