रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन में शनिवार को राजभाषा निदेशालय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन में परियोजना के राजभाषा अनुभाग के तत्वावधान में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2019-20 की प्रथम त्रैमासिक बैठक प्रशासनिक भवन के मंथन सभागार में संपन्न की गई । महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया । अध्यक्ष श्री कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने विभाग के कार्यों का संपादन अधिक से अधिक हिंदी भाषा में संपन्न कराएं तथा एसओपी को हिंदी में ही प्रस्तुत करें । अजीत कुमार ने हिंदी में कार्यालयीन कामकाज शत प्रतिशत हिंदी में करने, हिंदी व अँग्रेजी पत्रों का जवाब हिंदी में भेजने, ई-मेल हिंदी में भेजने, धारा 3(3) का अनुपालन करने, कंप्यूटर पर समस्त कार्य हिंदी में करने पर विशेष ज़ोर दिया ।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधकगण – के एस मूर्ति, वी के अत्री, डॉ रेणु सक्सेना, रनवीर कुमार सिंह, देबाशीष मंडल, रविन्द्र कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, राम तौल, अरविंद कुमार शुक्ला आदि शामिल रहे । स्वागत संबोधन, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अजीत कुमार ने किया ।