
विंढमगंज सोनभद्र ।(भीम कुमार)
थाना क्षेत्र के जामपानी गाँव में एक 13 वर्षीय आदिवासी किशोरी से दुराचार का मामला प्रकाश में आया है।दुराचारी युवक शादीशुदा 2 बच्चों का बाप बताया जा रहा है। देर रात सूचना पर विंढमगंज थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376, 452, 3/4 पोक्सो एक्ट,3(2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही थी ।
पीड़िता के जीजा राम प्यारे गोंड के द्वारा थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि पीड़ित बीते कई वर्षों से अपने जीजा के घर रह कर के ही पाली व बढ़ी है उक्त किशोरी के जिजा व दीदी घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर निर्माण हो रहे सिंचाई कूप में प्रतिदिन की भांति काम करने गए थे घर पर उक्त किशोरी अकेली थी किशोरी कल सुबह लगभग 11 बजे अपने घर के बगल स्थित अपने जीजा के चाचा रतु गोंड के घर में कुछ सामान लेने गयी थी वापस जब अपने जीजा के घर आई ही थी कि पहले से ही ताक लगाए गाँव के ही निवासी प्रेम चंद यादव पुत्र धर्म देव यादव जो दो बच्चे का बाप भी है ने किशोरी के घर में घुसते ही दरवाजा बंद कर उसके साथ कथित तौर पर दुराचार किया तथा किसी से ना करने की धमकी देते हुए अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट करके चला गया किशोरी व आरोपी का घर लगभग 400 मीटर दुर है। किशोरी के जीजा व दीदी जब गांव में सिंचाई कूप में काम करके देर शाम वापस लौटे तो किशोरी ने अपने साथ घटित घटना को बतलाया तो उसके परिजन को मामले को समझने और बुझने मे शाम हो गया।अंततः मामले की सूचना विंढमगंज पुलिस को दे दी गयी है। वही सूचना पर आज जामपानी गांव में पीड़िता के घर पहुंचे दुध्दी सी ओ सुनील कुमार बिश्नोई ने पीड़िता के जीजा व बहन से पूछताछ के साथ साथ पीड़ित किशोरी को भी अपने महिला कांस्टेबल के साथ लेकर चले आए वही दुध्दी सी ओ ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराने हेतु जिले पर भेजा गया है ।तथा आरोपी के खिलाफ संबंधित आरोपों के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद त्वरित और भी कार्रवाई की जाएगी तथा विंढमगंज पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal