
(म्योरपुर)विकास अग्रहरि
बताते चले कि विनीत इससे पहले तहसील संयोजक व प्रदेश कार्यकरणी सदस्य दायित्व मिल चुका है संघ के स्वयंसेवक के रूप में क्षेत्र की सेवा में तत्पर तथा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में संगठन के कार्यों को तन-मन से निर्वहन करने वाले क्षेत्र के विनीत कुमार को सोनभद्र जिले से अभाविप जिला सह संयोजक बनाए जाने पर युवाओं में काफी खुशी का माहौल है!
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री मोंनु जायसवाल जी ने कहा कि विनीत म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं, बचपन से ही संगठन के प्रति जागरूक व दक्षिणा अंचल क्षेत्रों में विद्यार्थी परिषद का खूब प्रचार प्रसार किया तथा संगठन के कार्यों को इमानदारी पूर्वक करने का फल आज विनीत जी को मिला है।
इस मौके पर वन्य जीव बोर्ड सदस्य श्रवण जी सोनाबच्चा अग्रहरि ,भाजयुमो म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह,बीजेपी आईटी विभाग जिला सह संयोजक अमित रावत, विश्व हिन्दु महासंघ के जिलाध्यक्ष अशिष अग्रहरि (बिट्टू) अभाविप नगर संयोजक अमित सिंह,अभाविप नगर मीडिया प्रभारी दीपक अग्रहरि, सानू मिश्रा,हिमांशु तिवारी,शुभम अग्रहरि,संदीप पाण्डेय आदि लोगो ने विनीत को बधाईयां देकर खुशी इजहार की।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal