
दुद्धी(भीमकुमार) नगर पंचायत दुद्धी के दुकानदारों के यहाँ पहुँच नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने दुकान में पड़ी प्लास्टिक एवं प्लास्टिक गिलास,थर्माकोल के प्लास्टिक को निकलवाकर अपने कब्जे में लिया। और दुकानदारों को सचेत करते हुए कहा कि दुकान से किसी भी स्थिति में प्लास्टिक उपयोग किया जायेगा तो उक्त दौरान ही कार्यवाही किया जाएगा। भारत सिंह ने बताया कि कस्बे के दुकानदारों से 42 किलो प्लास्टिक बरामद किया गया है और सभी को सूचना दे दिया गया है। और कस्बे में हुए अतिक्रमणकारियों को भी सूचित किया गया हैं कि जल्द से जल्द अतिक्रमण से हट जाए अन्यथा प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही किया जाएगा। जिसे संबंधित दुकानदारों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना दे दिया गया है। की जल्द जल्द अतिक्रमण को मुक्त करें। इस दौरान कोतवाल अशोक सिंह अपने सहयोगियों के साथ नगर में डटे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal