ओबरा(सोनभद्र) विगत दिनों प्रयागराज में हुए अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के प्रांत अभ्यास वर्ग में सोनभद्र की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की | जिसमें विघार्थी परिषद का जिला प्रमुख कुमार सौरभ सिंह, जिला संयोजक विपुल शुक्ला व जिला सह संयोजक विनीत को व पुनः अविनाश राय मानव को जिला संगठन मंत्री दायित्व का सौंपे जाने पर परिषद के पुर्व प्रदेश मंत्री व युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र भाई पटेल ने सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी और अधिक से अधिक विघार्थीयों को परिषद की नितियों के प्रति जागरुक करने पर बललदिया |

राष्ट्र में छात्र हित के अहम मुद्दे व बदलाव की दशा दिशा परिषद के कार्यकर्ताओं की कार्य कुशलता के बलबुते ही सम्भव हो सकता है | परिषद देश में व्यापक आंदोलन के जरिये छात्रों के हित की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटता | परिषद के पुर्व तहसील संयोजक अरविंद सोनी ने कहा कि दायित्वानों की प्रत्येक गतिविधि छात्रों की जटिल समस्या के निदान और अध्ययन क्षेत्र में सभी को समान अधिकार दिलाने पर होनी चाहिए ताकि समाज की साक्षरता ग्राफ के साथ ही शिखर बौध्दिक परिवेश की स्थापना किया जा सके |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal