मुंबई: मुंबई कोस्ट के पास से गुजर रहा चक्रवाती तूफान, तूफान की वजह से मुंबई में भारी बारिश हो सकती है, मुंबई कोस्ट से 300 किलोमीटर दूर तूफान, मुंबई, कोंकण, ठाणे,पालघर में भारी बारिश के आसार, अभी तूफान की स्पीड 135 किलोमीटर होगी, 150 किमी के पार जा सकती है तूफान की स्पीड, तूफान को लेकर नेवी को अलर्ट पर रखा गया।
➡ दिल्ली: चक्रवाती तूफान वायु को लेकर गुजरात में अलर्ट, 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक देगा, गुजरात में 2 दिन के लिए स्कूल बंद, गुजरात में सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द, चक्रवाती तूफान को लेकर सेना में अलर्ट, 75 से 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा।
➡ दिल्ली: राहुल गांधी ने तूफान को लेकर किया ट्वीट, तूफान सुरक्षा और कल्याण की प्रार्थना की, राहुल गांधी ने गुजरात कार्यकर्ताओं से की अपील, तूफान के दौरान मदद के लिए तैयार रहने को कहा, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से अपील की, चक्रवात ‘वायु’ गुजरात तट के करीब पहुंचने वाला है, गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं, सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं-राहुल।
➡ लखनऊ: शामली में पत्रकार की पिटाई का मामला, लखनऊ से उच्चाधिकारियों ने लिया एक्शन, इंस्पेक्टर शामली जीआरपी राकेश कुमार सस्पेंड, सिपाही को तत्काल प्रभाव से किया गया सस्पेंड, आगे भी होगी सख़्त से सख़्त कार्रवाई, पत्रकार को बाइज़्ज़त छोड़ने का आदेश, डीजीपी ओपी सिंह ने मामले पर लिया संज्ञान।
➡ लखनऊ: स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस का चला हंटर, घंटाघर में अवैध वेंडरों के खिलाफ चला अभियान, अवैध दुकानों और मनचलों की वजह से लगता है जाम, सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने चलाया अभियान।
➡ लखनऊ: यूपी विधानसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव, विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने दी सूचना, उपचुनाव की भारत निर्वाचन आयोग को दी सूचना, सीटों की अधिसूचना निर्वाचन कार्यालय को भेजी, 11 विधायकों के सांसद बनने से रिक्त हुई सीटें, हमीरपुर सीट पर निर्वाचित विधायक को उम्रकैद हुई है।
➡ लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों की बुलाई बैठक, आज 11 बजे से लोक भवन में होगी बैठक, सभी डीएम और पुलिस कप्तानों को बुलाया गया, सरकार के 18 पॉइंट एजंडा पर सीएम करेंगे समीक्षा, कानून व्यवस्था के पांच बिन्दुओं पर होगी समीक्षा।
➡ लखनऊ: योगी सरकार का बहुत बड़ा फैसला, अग्रिम जमानत की व्यवस्था फिर से लागू, अग्रिम जमानत व्यवस्था फिर से लागू की गई, योगी सरकार ने इस व्यवस्था को लागू किया, प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में कमेटी बनी थी, अग्रिम जमानत व्यवस्था की सिफारिश की थी, कमेटी की सिफारिश पर विचार के बाद फैसला, 6 जून से ये व्यवस्था प्रदेश में लागू हो चुकी, काफी दिन से अग्रिम जमानत की मांग चल रही थी।
➡ लखनऊ: एमआई बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जबरन जमीन लिखवाने के मामले में केस, गोसाईगंज में करोड़ों की जमीन जबरन लिखवाई, सैयद मोहम्मद कादिर अली,कबीर पर केस दर्ज, कादिर अली समेत 5 अज्ञात के खिलाफ केस, हजरतगंज कोतवाली में बिल्डर पर केस दर्ज।
➡ लखनऊ: 2 साल बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, लखनऊ में शुरू हुआ बाल महिला चिकित्सालय, 2 साल से फांक रहा था बाल महिला चिकित्सालय, बिना डॉक्टरों और स्टाफ के कर दिया उद्घाटन, बाल महिला चिकित्सालय में नहीं हो रही भर्ती, 2 साल पहले बना था बाल महिला चिकित्सालय, दो करोड़ की लागत से बना था चिकित्सालय, मोहनलालगंज में है बाल महिला चिकित्सालय।
➡ मिर्जापुर: भारत समाचार की खबर का असर, जलकल विभाग बाबू के घुस लेने का मामला, कमिश्नर ने आरोपी बाबू को किया निलंबित, आरोपी बाबू का हुआ था वीडियो वायरल, मिर्जापुर नगर पालिका का मामला।
➡ कासगंज: पिकअप और ऑटों की जोरदार भिड़ंत, सहावर-बोन्दर रोड पर वाहनों में भिड़ंत, हादसे में एक किशोर की मौके पर मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर घायल, सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करने जा रहे थे, सहावर के बोन्दर गांव के पास का मामला।
➡ गोरखपुर: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट, इनामी बदमाश गोली लगने से घायल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, उरुवा रोड पर शाहपुर गांव के पास मुठभेड़।
➡ अलीगढ़: टप्पल में गुड़िया हत्याकांड में आज 14वां दिन, मासूम का अपहरण कर की गई थी हत्या, मासूम के परिजन आज करेंगे शुद्धिकरण हवन, भारी संख्या में लोग भी होंगे शामिल, जिला प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, इंटरनेट पर लगी सेवाओं पर रोक हटाई गई, सीएम योगी कानून व्यवस्था पर करेंगे बैठक।
➡ फिरोजाबाद: युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, दीवार तोड़ने को लेकर में विवाद की हत्या, दीवार को लेकर विवाद में हुई थी फायरिंग, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एटा के निधौलीकलां का निवासी था युवक, फिरोजाबाद में दोस्त के घर आया था युवक, थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव ककरारा की घटना।
➡ बुलंदशहर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट, गोली लगने से इनामी बदमाश घायल, बाइक और अवैध असलहा भी बरामद, जहांगीराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡ मिर्ज़ापुर: क्षेत्रीय पत्रकार को खबर छापना बड़ा भारी, एसओ हलिया ने पत्रकार को ही दी धमकी, एक्सन लेने, नोटिश भेजने की दी धमकी, वृद्ध की हत्या मामले को लेकर की थी खबर, एसओ हलिया छोटक यादव ने दी धमकी।
“★ भारत समाचार
बुलंदशहर :
पुलिस बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजारी कालू को लगी पुलिस की गोली
25,000 रुपये का इनामी अपराधी किशेन्द्र कुमार उर्फ केके उर्फ कालू गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ के बाद कालू को लगी गोली। बाइक और अवैध असलहा भी बरामद
डकैती की वारदात में वांछित चल रहा था इनामी कालू उर्फ केके
केके पर दर्ज है आधा दर्जन से भी अधिक मामले
जहाँगीराबाद पुलिस ने किया कालू को गिरफ्तार