भीम कुमार
दुद्धी,सोनभद्र- स्थानीय नगर पंचायत दुद्धी में पसंदीदा लोगो को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है जिसके कारण अन्य लोगो में नाराजगी व्याप्त है। आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त दुद्धी नगर पंचायत में हर गरीब को कच्चा मकान की जगह पर पक्का आवास देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास देने की व्यवस्था दी गई है जिसके एवज में हर गरीब को पक्का मकान देने के लिए नगर पंचायत में आवेदन फार्म भरवा कर जिले पर भेजा जाता हैं।जिले में अधिकारी चहेते लोगो को सबसे पहले ही फार्म फाइनल कर दिया जा रहा है और उनका पैसा भी खाते में भेज दिया जा रहा है ।अन्य लोगो का फार्म जस का तस पड़ा रह जा रहा है ।अधिकांश पात्र लोग अपने आवास के लिए जिले का चक्कर लगा रहे है फिर भी उनका पैसा खाते में नही आ रहा है जिसके चलते लोगो मे नाराजगी व्याप्त है।भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वरुण जौहरी ने बताया कि खाश चहेते लोगो को प्रधानमंत्री आवास हेतु एक दिन में आवेदन पास कर खाते में पैसा भेज दिया जा रहा है लेकिन अन्य लोग परेशान हैं और जिले के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री व दुद्धी नगर पंचायत के सभासद धनंजय रावत ने कहा कि इस समय नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर खास लोगो को आवास देने का काम किया जा रहा है जिससे अन्य लोग खासे नाराज हैं। अभी जो आवास का लिस्ट आया है उसमें 80 प्रतिशत खास चहेते को आवास दिया गया है और पैसा भी आ गया है जबकि अन्य के लोग सभासदों से पूछ रहे हैं कि मेरा नही आया ,यह सिर्फ जिले पर बैठे अधिकारी की वजह से हो रहा है।दोनो नेताओ ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि इस सन्दर्भ में जांच कर सबको आवास देने की व्यवस्था की जाए ।