
अरुण पांडेय की रिपोर्ट
बभनी।थाना क्षेत्र बभनी के समीप ग्राम पंचायत
डूमरहर के पूरब टोला निवासी धनसाय पुत्र मलसाय उम्र क़रीब 65 वर्ष को रात में सोते समय अज्ञात लोगो द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर के बाहर सो रहा था।मृतक का परिवार जब सुबह सोकर उठा और बाहर आया तो बाहर का मंजर देख दंग रह गया। परिवार के लोगों ने देखा कि मृतक धनसाय खून से लतफ़त अपनी चारपाई पे मृत पड़ा था। ये देखकर घर में कोहराम मच गया।रोने-धोने व शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण भी मौके पे इकट्ठे हो गये।
जिसकी सूचना बभनी पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष मय हमराहियों के साथ मौके पे पहुँच कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
घटना की सूचना प्राप्त होने के पश्चात क्षेत्राधिकारी दुद्धी भी मौके पे आकर गहनता से पूछ-ताछ किया। और उनकी मौजूदगी में पंचनामे की कार्यवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal