
सोनभद्र अनपरा।अंडर-19, 5 एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के चौथे वनडे में आज श्वेताभ पाण्डेय के शानदार शतक से सीपीपी सोनभद्र ने बिहार को 8 विकेट से हराकर 4-0 की अजेय बढ़त बना ली । बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट में 4 वर्षों में पहली बार शतक लगाया गया है । बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में सभी विकेट खोकर 219 रनों पर सिमट गई जिसमें अनुज ने 38,जितेन्द्र ने 31,अविनाश ने 25 रन बनाए सोनभद्र की तरफ से ऋषभ,अतुल,अंकित,विश्वजीत ने 2-2,संदीप ने 1 विकेट लिए । जवाब में सीपीपी सोनभद्र ने 26 वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया । श्वेताभ पाण्डेय ने नाबाद 100 रन, सुनील ने नाबाद 49 रन, विश्वजीत ने 25, अंकित 14 रन बनाया । मैन ऑफ दी मैच श्वेताभ पाण्डेय को बृजेश सिंह द्वारा दिया गया । सीरीज का अंतिम मुकाबला कल खेला जाएगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal