
दुद्धी(भीमकुमार)-तहसील मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दुद्धी ब्लॉक का गाँव जो झारखंड बार्डर से सटे है ,उस गांव के चेरो व पटेल बस्ती में 22 दिन से अँधेरा है ।बिजली विभाग के जे.ई वसूली करने में मस्त है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना व प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से गाँवो में बिजली पहुँचाने का जिम्मा बिजली विभाग ने लिया और खंभा पोल गाड़ कर खराब तार लगा दिया जिससे तार टूट जा रहे है या जल जा रहे है इसकी फिक्र बिजली विभाग के जेई को नही है ,केवल इनको समय से बिल मिले, नही मिला तो तार काट देंगे या दूसरा रास्ता अपनाएंगे। जनता से अवैध वसूली करेंगे और जँहा समस्या है वहाँ समाधान करने के बजाय उलझा कर रखेंगे।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, एस डी ओ समय समय पर गाँवो का दौरा करे तो जनता को परेशान नही होना पड़ेगा लेकिन इनको दौरा न करने ,से जेई की चांदी रहती हैं जैसे चल रहा है वैसे चलने दो कि तर्ज पर सब कुछ चल रहा है जो उचित नहीं है। जेई गाँव में जायेगा तो किसी की मशीन उठा कर ले आएगा तो किसी का तार उठा कर ले आएगा और संविदाकर्मियों से पीड़ित व्यक्ति से पैसे वसूली करवाएगा तो यह सब कितना दिन चलेगा ? अग्रहरि ने कहा कि गाँवो में इस समय बिजली ठीक ढंग से नही मिल पा रही है ,गाँवो के लोगो को बिजली रोस्टर के हिसाब से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हो कर निदान किया जाए अन्यथा उच्च अधिकारियों तक मामले से अवगत कराया जाएगा।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal