नई दिल्ली ।
भारत के दक्षिणी छोर केरल में मानसून 8 जून को दस्तक देने वाला है। हर बार के मुकाबले इस बार मानसून देरी से आ रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान अभी 45 डिग्री सेल्सियस के पार है. लोगों को तेज गर्मी के कारण तपिश का सामना करना पड़ रहा है. केरल में मानसून के आने के करीब 15 दिन के बाद उत्तर भारत के इलाकों में बारिश होगी, तब तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।