दुद्धी(भीमकुमार) 5जून बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर दुद्धी तहसील क्षेत्र के विभिन्न वन रेंजों में 22करोड़ पौधरोपड़ अभियान के तहत जन जागरूकता, गोश्ठी,तथा प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया।तहसील के दुद्धी रेंज के आदर्श पौधशाला मलदेवा, विंढमगंज रेंज के रेन्ज कैम्पस तथा बघडू रेन्ज के बघडू रेन्ज परिसर में सुबह आठ बजे से दस बजे तक कार्यक्रम किया गया।बघाडू रेन्ज के रननु, गौरासिंघा, मुरता,टेढ़ा,दिघुल, आदि गाँवो के ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य के साथ ही अन्य गड़मान्य लोगों ने गोश्ठी में पहुंचकर पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण की शपथ लेते हुए वादा किया कि इस बार के बरसात में एक मेड दस पेड़ लगाने का वचन दिया।बघाडू में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य दुर्गावती देवी,हृदयनारायण, विद्वन्त,शिवकुमार यादव, श्यामनरायन यादव, रेंजर रूप सिंह आदि लोग मौजूद थे।