
दुद्धी। (भीम )कस्बे के मख्तब जब्बरिया ईदगाह में दोगाने की नमाज़ अल्हाज अल्लामा मौलाना नसीरुद्दीन साहब क़िब्ला की जेरे इमामत में पूरी अक़ीदत के साथ ईद की नमाज़ अदा की गई। तकरीर करते हुए मौलाना नजीरुल कादरी ने कहा कि ईद अल्लाह की तरफ से रमजान का इनाम है। आज के दिन हर इंसान को आपसी गिले-शिकवे मिटाकर एक-दूसरे के गले मिलने चाहिए। उन्होंने ईद की नमाज के तरीके व नीयत भी बताया। हजरत ने नमाज बाद मुल्क में आपसी भाईचारे व मुहब्बत के लिए रूहानी दुआख्वानी की।इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी ।तत्पश्चात सभी अधिकारी व पत्रकार सदर मु.शमीम अंसारी के आवास पर लजीज सेवइयों का स्वाद लेकर एक दूसरे को ईद की बधाइयाँ दी।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी के एस पाण्डेय ,अपर पुलिस अधीक्षक ए के दीक्षित ,सी ओ सुनील कुमार विश्नोई ,कोतवाल अशोक सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस व पी ए सी के जवान के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, ई ओ भारत सिंह ,खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ,ए बी आर सी शैलेश मोहन के अलावा कमल कुमार कानू ,रामपाल जौहरी ,कल्लन खां ,राफ़े खां ,मेराज ,ताहिर ,मु दाऊद सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal