
पौधरोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का लिया संकल्प
रेणुकूट। विकास के नाम पर जहां एक ओर कुछ लोग हाथों में कुल्हाड़ी लेकर तैयार खड़े हैं वहीं दूसरी ओर कुछ संस्थान ऐसे भी हैं जो पेड़ों के संरक्षण हेतु मुट्ठी बांधे बुलंद हैं। इन्हीं संस्थानों में से एक है हिण्डाल्को, जो सदैव पर्यावरण को लेकर सजग रहा है। इसी संदर्भ में इस वर्ष भी हिण्डाल्को में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रति को हराभरा एवं प्रदूषण मुक्त रखने के संकल्प के साथ पौधरोपरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत प्रोसेस वटर रिसाइकलिंग प्लांट परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मान्यताप्राप्त श्रम संगठन के सदस्यों द्वारा वृहद स्तर पर सैकड़ों पौधे लगाकर प्रति को हराभरा रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के यूनिट हेड श्री सतीश जाजू ने कार्बन-डाई-अक्साइड उत्सर्जन को कम करने व प्रातिक संपदा के उपयोग के दौरान पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की नसीहत दी।कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग के प्रमुख मुकेश मित्तल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पिछले वर्ष संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए प्रयासों की व्यापक चर्चा की। उन्होंने बताया कि संस्थान ने अड-इवेन फर्मूले को लागू करके एवं कंप्रेस्ड एयर की खपत को कम करके कार्बन उत्सर्जन को निचले स्तर पर लाने का सफल प्रयास किया है। स्मेल्टर प्लांट में स्टप्ड एनोड व सलिड बस बार के प्रयोग से ऊर्जा खपत में खासी कमी आई है। साथ ही ताजे पानी की खपत में भी प्रतिदिन के आधार पर व्यापक कमी की गई है। इस अवसर पर श्री जाजू ने मौजूद सभी सहकर्मियों को हरित शपथ दिलाई एवं हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक श्री सतीश पाई के पर्यावरण संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने प्लांट से लेकर कलोनी में पौधरोपण को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सभी से सहयोग और सुझाव की अपील की। इस कार्यक्रम में ड जगपाल सिंह, निर्मल्या सेन, शब्देंदु मोहन, संजीब राजदेरकर, जे अलेक्जेंडर, विनोद ठाकुर, राजीव झुनझुनवाला, कर्नल संदीप खन्ना, संजीव गुप्ता, एसएन राय, ललित मोहन, उद्यान विभाग के एसपी सिंह व दुखहरन सिंह के साथ सैकड़ों सहकर्मियों ने वृक्षारोपण किया। इस हरित बेला का संचालन के.के. सिंह ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal