बलियरि गांव के निकट हुई दुर्घटना,बभनी थाना क्षेत्र निवासी है बाइक सवार
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरि गांव के निकट बुधवार को दोपहर के समय लीलासी की ओर से म्योरपुर आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित हो सड़क के किनारे लगे कि मी वाले पत्थर से जा टकराए जिससे दोनों घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंचे म्योरपुर थाने के एसआइ काशी सिंह कुशवाहा ने जख्मी दोनों व्यक्तियों को सीएससी म्योरपुर दाखिल कराया एसआई काशी सिंह कुशवाहा ने बताया कि दोनों घायल नशे की हालत में थे तथा दोनों बभनी थाना क्षेत्र के बरवे गांव निवासी हैं जो किसी वैवाहिक कार्यक्रम में लीलासी आए हुए थे जख्मी बाइक सवार जगत यादव एवं दयाशंकर खरवार बताए गए चिकित्सक डॉ शशिर श्रीवास्तव ने बताया कि चोट अधिक है किंतु खतरे की कोई बात नहीं है दुर्घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को देदी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal