* विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण
दुद्धी-सोनभद्र,। स्थानीय नगर पंचायत दुद्धी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कस्बे के माँ गायत्री विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डी सी एफ दुद्धी के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रहरि ने सहयोगी गणों के साथ वृक्षारोपण किया। श्री अग्रहरि ने कहा कि सही मायने में वृक्ष ही इस पृथ्वी का श्रृंगार है।
यह धरती जितना ज्यादा हरा भरा रहेगी, पर्यावरण उतना ही संतुलित व शुद्ध होगा।जब पर्यावरण शुद्ध होगा तो हम सब की परेशानियां अपने आप कम होना शुरू हो जायेंगी, इस लिए हम सभी को यह जागरूकता फैलानी ही होगी कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़-पौधा अवश्य ही लगाये और उसका संरक्षण भी पूरे मन से करे।जितनी उत्सुकता से पेड़ लगायें उतनी ही उत्सुकता व उत्साह से उसे बचाने का भी प्रयास करें। हम सब लोगो का प्रयास हो कि हम खुद पेड़ लगाये व दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर संजू तिवारी,सभासद धनन्जय रावत ,विनीत कुमार,मनीष जायसवाल, भोलू जायसवालसहित तमाम लोग उपस्थित रहे।