शक्तिनगर।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली विद्युत गृह में विश्व पर्यावरण दिवस-2019 धूमधाम से मनाया गया । इस पुनीत अवसर पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाशीष सेन ने सर्वप्रथम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ वाचन कराया कि हम एनटीपीसी परिवार के सदस्य सत्यनिष्ठा से शपथ लेते है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपयुक्त विषय वायु प्रदूषण को खत्म करों के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए संस्था के पर्यावरण हितैषी प्रयासों को जारी रखने एवं प्राकृतिक संसाधनों के धारणीय उपयोग हेतु प्रतिबद्व हैं। इस पवित्र अवसर पर हम पर्यावरण प्रबंधन में उच्च आयामों को तय करते हुए पर्यावरण के अग्रणी परिचारक के रूप में न केवल हमारे लिए बल्कि आने वाली पीढियों के लिए भी स्वच्छ, प्रदूषण रहित एवं स्वस्थ पर्यावरण हेतु अपने पूर्ण सहयोग का दृद्ध संकल्प लेते है । शपथ वाचन के उपरांत मुख्य महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण रैली को रवाना किया । पर्यावरण प्रभात फेरी अंबेडकर भवन से आरंभ होकर केंद्रीय विदयालय प्रांगण से होते हुए सिदार्थ अतिथि भवन में संपन्न हुई । इस दौरान शोभनाथ सिह यादव जूनियर इंजीनियर द्वारा पर्यावरण संबंधी अनेको गीत, कविताएं एवं नारे सुनाए गए जिससे पर्यावरण रैली का माहौल उत्साहवर्धक रहा ! रैली के केंदीय विदयालय के पास विशाल वृक्षारोपण किया गया ।
इस दौरान पर्यावरण मिशन के प्रति जन जागरूकता को बढाने के उददेष्य से विद्युत गृह के अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा श्रमिकों, केन्द्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों, जवानों के लिए पर्यावरण विषयक विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन कराये गये वही , आवासीय टाउनशिप की गृहणियों, छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय परिसर स्थित विद्यालयों में प्रतियोगिताएं करायी गयी ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक वी एम राजन, एस मैथ्यु, प्रभात कुमार के आलवा अन्य अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, अनुभागाध्यक्ष तथा भारी संख्या में विद्युत गृह के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन दीपिका सिंह, प्रबंधक पर्यावरण प्रबंध द्वारा किया गया । इस अवसर पर फारेस्ट विभाग के रेंजर नवीन राय और उनकी पूरी टीम के अलावा अभिमन्यु शर्मा, पूर्व अपर महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंध विषेष रूप से उपस्थित रहे ।