
अरुण पांडेय/विवेकानंद (बभनी सोनभद्र)
विश्व पर्यावरण दिवस पर जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने को लेकर किया गया जागरुक
पुराने रीति रिवाज के अंतर्गत आदिवासी कर्मानृत्य व पूजा पाठ के करते हुए दिलाई गई शपथ
बभनी। विकास खंड के रेनुकुट वन प्रभाग के वन रेंज बभनी के राजकीय पौधशाला बभनी में विश्व पर्यावरण दिवस पर जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसके अंतर्गत जल संरक्षण अभियान व पर्यावरण संरक्षण हेतु सुझाव दिए गए और लोगों से वन क्षेत्राधिकारी ए. एन. मिश्रा ने लोगों को हर वर्ष वृक्ष लगाने को लेकर शपथ भी ग्रहण कराया ।जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे जिससे और डिप्टी रेंजर दिवाकर द्विवेदी ने पुराने रीति रिवाज के अंतर्गत हवन पूजन कराते हुए क्षेत्र का प्रसिद्ध कार्यक्रम आदिवासी कर्मानृत्य के साथ साथ लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया इसके पश्चात मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जगत प्रसाद ने किया मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य काजल देवी व खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार समेत दर्जनों गावों के ग्राम प्रधानों ने पौधरोपण भी किया जिससे कार्यक्रम में वन उप क्षेत्रीय वन अधिकारी दिवाकर दुबे वन दरोगा ठेगु यादव वन रक्षक राम गोपाल दुबे अखिलेश यादव सुरेंद्र यादव माथुरा प्रसाद यादव भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता त्रिभुवन सिंह खरवार जवाहर जोगी राज नरायन ग्राम प्रधान बभनी सोमारू सिंह मीडियाकर्मी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal