
13 लोगों के साथ सोमवार को असम में लापता हुए एयरफोर्स के AN-32 ट्रांसपोर्ट विमान का पता लगाने के लिए मिलिट्री एजेंसियों और वायुसेना ने पूरी ताकत झोंक दी है। एयरफोर्स ने दावा किया कि संभावित दुर्घटनास्थल के बारे में कुछ रिपोर्टें मिली हैं, लेकिन वहां गए हेलिकॉप्टरों को कोई मलबा नहीं दिखा।
★ मिलिट्री एजेंसियों और वायुसेना ने सर्च ऑपरेशन में पूरी ताकत झोंकी
★ नेवी, एयरफोर्स के अलावा इसरो भी है खोज अभियान में शामिल
★ एएन-32 सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों में लापता हो गया था
★ वायु सैनिकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है
नई दिल्ली/ ईटानगर
13 लोगों के साथ सोमवार को असम में लापता हुए एयरफोर्स के AN-32 ट्रांसपोर्ट विमान का पता लगाने के लिए मिलिट्री एजेंसियों और वायुसेना ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेवी के ताकतवर सिंथेटिर अपर्चर रेडार वाले P8i एयरक्राफ्ट के अलावा इसरो के RISAT यानी रेडार इमेजिंग सैटलाइट और वायुसेना के विमानों व हेलिकॉप्टरों के बेड़े को भी खोज अभियान में लगाया गया है। एयरफोर्स ने दावा किया कि संभावित दुर्घटनास्थल के बारे में कुछ रिपोर्टें मिली हैं, लेकिन वहां गए हेलिकॉप्टरों को कोई मलबा नहीं दिखा।
अरुणाचल प्रदेश: वायुसेना के लापता विमान के लिए तलाश अभियान जारी
एएन-32 सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों वाले मेंचुका के पास लापता हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि लापता विमान का पता लगाने के लिए एमआई-17 और थलसेना के एएलएच हेलिकॉप्टरों के अलावा सी-130जे, एएन-32 सहित अत्याधुनिक सेंसरों से लैस विमान और समुद्र में लंबी दूरी तक टोह लेने में सक्षम भारतीय नौसेना के P8i विमान को तैनात किया गया है। लापता हुए विमान ने सोमवार को असम के जोरहाट से चीन की सीमा के पास मेंचुका के लिए उड़ान भरी थी। सोमवार की दोपहर को उड़ान भरने के करीब 33 मिनट बाद विमान लापता हो गया। इसमें 13 लोग सवार थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal