सर्वेश श्रीवास्तव/ज्ञानदास कन्नौजिया
घर-घर दी जा रही फाइलेरिया की दवा
शाहगंज (सोनभद्र)। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत गांव-गांव, घर-घर पहुंच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फाइलेरिया रोधी दवा दिया जा रहा है। घोरावल विकास खंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत ढुटेर में एएनएम कृष्णावती, आशा वंदना पांडेय तथा सहयोगी धनंजय पांडेय घर-घर पहुंच

फाइलेरिया की दवा दे रहे हैं। सभी उम्र के व्यक्तियों को दवा खाने के लिए अनिवार्य बताते हुए इससे होने वाले फायदे की भी जानकारी टीम द्वारा दी जा रही है। कहा जा रहा है कि सरकार की सोच है कि किसी को फाइलेरिया जैसी बीमारी से ग्रसित ना होना पड़े। ऐसे में समय से पहले इसका उपचार जरूरी है। स्वास्थ्य कर्मियों ने इसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा की है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की उक्त टीम ने “फाइलेरिया रोग बड़ा दुखदाई, दुर करो मिलकर सब भाई” आदि सम्बंधी नारे लगाते हुए ग्रामीणों को इस रोग को दूर भगाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal