रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी नगर कस्बा के टीसीडी (रामलीला) खेल मैदान मंच पर आज सुबह 7 बजे एक 35 वर्षीय युवक का मृत अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेल मैदान पर सुबह मॉर्निंग वॉक एवं योगाभ्यास करने पहुंचे नगर वासियों की नजर जब मंच पर लेटे हुए व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि उसके पास एक महुआ वाली शराब की बोतल है और कुछ दवा इलाज के कागजात सहित कपड़े है । पर युवक के शरीर में किसी प्रकार की कोई भी गतिविधि या हलचल प्रतीत नहीं हो रही थी । नगर वासियों ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दिया ,सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मृतक युवक की जांच पड़ताल किया ,तो उसके पास मिले आधार कार्ड, वोटर कार्ड से मृतक युवक की पहचान श्यामलाल गौड़ 35 वर्ष पुत्र गंभीरा सिंह गौड़ ग्राम धूमा थाना विंढमगंज के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक की सूचना धुमा ग्राम प्रधान एवं परिजनों को दिया एवं शव को कब्जे मिले पंचनामा कर पीएम के लिए मर्चरी भेजवा दिया गया। वही युवक के पास से कल की तारीख का रावटसगंज जिला मुख्यालय पर इलाज कराया हुआ पर्चा भी पास में था। युवक के पहचान के दौरान ग्राम प्रधान राम प्रसाद ने बताया कि युवक अपने घर से दूर रहता था और दुद्धी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठान /होटलो में मजदूरी का काम कर रहता था। युवक की मौत कैसे हुई, यह कुछ कहा नहीं जा सकता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक मौत के कारण का पता चल सकेगा।