
सीएचसी सहित झोलाछाप चिकित्सको के यहाँ उमड़ रहे मरीज
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में रविवार की रात्रि में आई तेज आंधी के दौरान हुई हल्की वर्षा ने आम आदमी का जीना बेहाल कर दिया है,जहा वर्षा के बाद लोगो का अनुमान था कि मौषम में नरमी आएगी वही पहले से भी अफ़हीक गर्मी लू एवं उमस के उमस के कारण लोगो का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है मौसम के बदले इस मिजाज ने ग्रामीण क्षेत्र में कहर बरपाना शुरू कर दिया है लोग उल्टी टट्टी से त्रस्त हो अस्पताल जाने को विवश है मौषम का सर्वाधिक प्रभाव छोटे बच्चो के स्वाथ्य पर पड़ रहा है इस दिनों सीएचसी सहित गांव-गांव में जड़ जमाये बैठे झोलाछाप चिकित्सको के यहां भारी संख्या में मरीज पहुच रहे है लग्न का समय होने के कारण लोगो को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस सबन्ध में अधीक्षक सा स्वा.केंद्र म्योरपुर ने कहा की इस मौसम परिवर्तन के प्रभाव से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरत लोग स्वस्थ्य रह सकते है जैसे खाली पेट बाहर न जाये,धूप से बचाव के लिए तौलिया गमछा का प्रयोग अवश्य करे उल्टी होने की दशा में ओ.आर.एस का धोल ले तथा जिंक की तबलेट ले पानी का अधिक सेवन कर शरीर मे जल की मात्रा को बनाये रखे,जंक फूड के प्रयोग से बचे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal