
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) ब्लॉक म्योरपुर अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत लीलाडेवा में रविवार की रात्रि सौभाग्य योजना अन्तर्गत सौर ऊर्जा वितरण में ग्राम प्रधान और सम्बन्धितों के द्वारा घोर अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। बताया जाता है कि लीलाडेवा में कुल 13 मजरे है जिनमे टोला सल्लाखाडी, मुसरा बहरा के गोड़ बस्ती, मोहार टोला के हलवाई बस्ती, हड़हा मन्दा के गोड़ बस्ती, में गरीब लाभार्थियों को सौर ऊर्जा प्लेट का वितरण करना था । परंतु ग्राम प्रधान तथा सम्बन्धितों के मिली भगत से अपने चहेतों में वितरण कर घोर अनियमितता बरती गई है । ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान मंत्री जी के कल्याण कारी योजना की धज्जियां उड़ाते हुए गांव के पंचायत भवन के बगल में पूर्ण विधुतीकरण व पोल तार लगने का कार्य जारी है वहां भी राम खेलावन बियार, बसंत लाल बियार को सौर ऊर्जा प्लेट वितरित कर दिया गया है। इसी प्रकार नरायन पुत्र सोमारू के घर के ठीक बगल में बिजली जल रही है वहाँ भी प्लेट का वितरण कर दिया गया है। इतना ही नही इंद्रजीत पुत्र कबूतर के घर में बहुत पहले से विधुतीकरण हो चुका है बावजूद सौर ऊर्जा प्लेट का वितरण कर योजना को पलीता लगाने का कार्य किया गया है ।जब कि मुसरा बहरा टोला के गोड़ आदिवासी बस्ती में विधुतीकरण नही हुआ है वहाँ के एक भी लाभार्थियों को ग्राम प्रधान द्वारा सौर ऊर्जा प्लेट नहीं दिया गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने चहेतों को सौर ऊर्जा प्लेट वितरण कर घोर अनियमितता बरती है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है । लोगो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच की मांग की है। उधर ग्राम ग्राम प्रधान लीलाडेवा श्याम कार्तिक जायसवाल से जब इसबाबत जानकारी माँगी गयी तो उन्हों ने आरोप बेबुनियाद बताया और कहा कि लोगो में सही ढंग से सौर ऊर्जा प्लेट का वितरण किया हैं अगर गलती से किसी के यहाँ चला गया होगा तो उसे वापस ले लिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal