
शक्तिनगर।रन्जीत राय की रिपोर्ट।
जयंत से शक्तिनगर यात्रियो को लेकर जा रही आटो खड़िया परियोजना डीएवी स्कूल के समीप मेन रोड पर एक व्यक्ति को बचाने में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे ऑटो में सवार यात्रियों को गंभीर चोटे आई हैं और एक यात्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों को तत्काल एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही शक्तिनगर प्रशासन दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की| वही घटना होते ही ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया| घायल यात्रियों के नाम इस प्रकार है चांदसीलाल पिता रामाशीष पासवान, दासमती, जोहन पिता निर्मल लकड़ा निवासी गुलाब बस्ती जयंत, सुशील पिता जोहन, इलिशिया लकडा पिता जोहन।
घायलों में गुलाब बस्ती जयंत के निवासी जोहन की स्थिति नाजुक बनी हुई है| बाकी जो यात्री घायल थे वह खतरे से बाहर हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑटो ड्राइवर सही रफ्तार से जा रहा था परंतु एक नशे में धुत व्यक्ति के अचानक ऑटो के आगे आ जाने से, उसे बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal