सद्भावना क्रिकेट मैच में कांटे के मुकाबले में डीएम इलेवन ने मीडिया इलेवन को 17 रनों से दी शिकस्त

डीएम व डीएफओ ने मीडिया के प्रदर्शन की तारीफ की

सिंगरौली।
2 जून रविवार को एनसीएल के निगाही क्रिकेट मैदान में डीएम इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया ।

डीएम इलेवन में मुख्य खिलाड़ी के रूप में कप्तान कलेक्टर सिंगरौली केवीएस चौधरी और डीएफओ विजय सिंह में मौजूद थे । वहीं मीडिया इलेवन में मुख्य खिलाड़ी के रूप में धीरेंद्र धर द्विवेदी, धनराज गेहानी, राज द्विवेदी, श्रीकांत द्विवेदी, एसपी वर्मा, अजित सुक्ला, नवीन मिश्रा सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे ।

मीडिया इलेवन के कप्तान राज द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएम इलेवन ने 15 ओवरों में महज़ 2 विकेट खोकर 101 रन बनाए । डीएम इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्वयं कप्तान कलेक्टर सिंगरौली केवीएस चौधरी ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे और पूरे 15 ओवर बल्लेबाजी करते रहे । डीएफओ विजय सिंह ने 24 रनों की पारी खेली । मीडिया इलेवन के नीरज सिंह ने 2 विकेट लिए ।
102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 84 रन ही बना पाई । मीडिया इलेवन के पवन ने 31 रनों की पारी खेली । डीएम इलेवन के डीएफओ विजय सिंह ने 3 विकेट लिए ।
इसी के साथ डीएम इलेवन ने यह सद्भावना मैच 17 रनों के अंतर से जीत लिया ।
मैच के पूर्व कलेक्टर सिंगरौली *केवीएस चौधरी ने डीसीए सिंगरौली की तरफ से मीडिया इलेवन के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप डीसीए की टी-शर्ट* दिए ।
सद्भावना मैच के उपरांत कलेक्टर सिंगरौली केवीएस चौधरी ने डीएम इलेवन के डीएफओ सिंगरौली विजय सिंह को इस मैच का मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दिए ।आयोजन समिति से *सचिव डीसीए सिंगरौली विजयानंद जयसवाल, डी डी तिवारी उप०प्रबंधक कार्मिक निगाही छेत्र, दुष्यंत सिंह तोमर, अमरेश सिंह, इंदु बाला, रामशंकर उपस्थित रहे । आज के *अंपायर थे आर के बसंत और सुखविंदर सिंह*। स्कोरर थे फ़िरोज़ अहमद ।

Translate »