
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 17 जून से प्रस्तावित पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ मुख्य परीक्षा 2018 स्थगित कर दी गई है। सचिव जगदीश की ओर से गुरुवार को जारी नोटिस में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित करने की बात कही गई है। बताते चले कि एसटीएफ के द्वारा कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस मालिक कौशिक कुमार कर के पास पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का पेपर मिलने के बाद की गई कार्यवाही के बाद यह निर्णय लिया गया है।
पेपर लीक के मामले में यूपी पीसीएस परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ सर्च वारेंट
राजकीय विद्यालयों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के सामाजिक विज्ञान व हिन्दी विषयों के पेपर आउट होने की एफआईआर वाराणसी के चोलापुर में दर्ज होने के बाद मंगलवार की रात और बुधवार को आयोग में एसटीएफ की छापेमारी ने एक बार फिर इस संस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। एसटीएफ पेपर आउट मामले में प्रिंटिंग प्रेस मालिक कौशिक और आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के बीच रुपयों के लेनदेन के आरोपों की जांच कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal