
लखनऊ।गोंडा जनपद में संभावित बाढ़ से पूर्व की तैयारी का जमीनी हकीकत जानने के लिये आज चिलचिलाती धूप में भी जिलाधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल ने एल्गिन चरसडी बंधे (नकहरा) करनैलगंज का पूरी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया।यहां लगभग हर वर्ष घाघरा की कटान से बांध को खतरा रहता है कई बार बांध के कटने से सैकड़ो ग्रामो में बढ़ का पानी भर जाता है जिससे जन हानि भी होती है।
जिलाधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल ने आज बाढ़ की तैयारी की समिच्छा मौके पर करने का मन बनाया और सिंचाई बाढ़ राजस्व विभाग के आला अधिकारी को मौके पर ही तैयारी की विस्तार से जानकारी ली सभी अधिकारियों को धड़कने तेज थी जादा तर लोग जिलाधिकरी से बचते रहे।मौके पर ही किसी प्रकार की लापरवाही न करने युद्ध स्तरीय प्रयास कर बाढ़ से संभावित सभी बचाव के उपाय करने के लिये पूरी तरह से तैयार रहने का आदेश दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal