सोनभद्र/दिनांक 29 मई,2019।पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौध रोपण जरूरी है, लिहाजा जिले के नागरिक परोपकार की भावना से लोक कल्याण के मद्देनजर पौधरोपित करते हुए पुनीत कार्य के पात्र बनें। उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित गॉधी उद्यान में नन्दना निवासी सौरेन्द्र पराक्रमन की बेटी शाम्भवी पराक्रमन के 15वीं वर्षगॉठ के अवसर पर फलदार पौध रोपित करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने जिले के नागरिकों से आगामी वर्षा ऋतु में ज्यादा से ज्यादा पौध रापित करने की अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया है। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ऋतुराज सिंह, ईडीएम दिव्यतोष मिश्रा, सूचना के नेसार अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहें।