सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में सोमवार को छठी त्रिपक्षीय सुरक्षा वार्ता सम्पन्न हुई, जिसमें डीजीएमएस, एनसीएल प्रबंधन एवं ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए । डीजीएमएस की तरफ से डीएमएस श्री यू.पी. सिंह, डीडीएमएस (मेकेनिकल) श्री जे.पी. वर्मा, डीडीएमएस (इलेक्ट्रिकल) श्री रघु मेरुगु, एनसीएल प्रबंधन की तरफ से अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री जे. पी. द्विवेदी, एनसीएल महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री एस. पी. सिंह, मुख्य प्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री एस. के. सिंह व अमलोरी क्षेत्र के अधिकारी एवं यूनियन की तरफ से एनसीएल के जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे, श्री पी. के. सिंह व अन्य यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
डीजीएमएस की ओर से डीएमएस नॉर्दर्न ज़ोन गाजियाबाद श्री यू.पी.सिंह ने अपने संबोधन में सुरक्षा (सेफ़्टी) संबंधी उत्तम कार्यों हेतु अमलोरी को बधाई दी। साथ ही, कहा कि हमें सुरक्षा के संबंध मे हमेशा सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने सेफ ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (एसओपी ) तथा सेफ़्टी मैनेजमेंट प्लान (एसएमपी ) को क्रियान्वित करने हेतु निर्देश दिए और सर्टिफाइड माइन मैनेजमेंट कोड ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी ) पर बल देने को कहा ।
जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे ने श्रमिक संघों की सुरक्षा प्रबंधन में भूमिका एवं श्रमिक संघों को अपने श्रमिकों को सुरक्षित कार्य संस्कृति हेतु प्रेरित करने पर बल दिया ।
महाप्रबंधक(अमलोरी)ने गुणवत्तापूर्वक प्रशिक्षण से कार्य में सुरक्षा पर सुझाव दिए ।महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री एस. पी. सिंह ने अपने संबोधन में पारिवारिक परामर्श पर ध्यान देने एवं सुरक्षा को स्वयं की ज़िम्मेदारी समझ कर काम करने की बात कही ।
सुरक्षा वार्ता के अंत में बैठक में आए सभी सुझावों को अमल करने एवं भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई ।