
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
दिनदहाड़े युवक के अपहरण से हड़कंप।कोतवाली नगर के नियावां चौराहे से हुआ युवक विकास सिंह अपहरण। सूचना पर तीन थानों की पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को घेरा। थाना पूराकंलदर क्षेत्र के सनेथू के पास युवक को छोड़कर फरार हुए अपहरणकर्ता। पीड़ित विकास सिंह ने माफिया शिवेंद्र सिंह साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह व आशीष सिंह समेत पांच के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। कोतवाली नगर में दर्ज हुआ मुकदमा। अपहरणकर्ताओं को तलाश रही पुलिस।
संतकबीरनगर
बिजली विभाग के जेई अमित सिंह ने कोतवाल सौदागर राय पर लगाया मारपीट का आरोप।
औद्योगिक उपकेंद्र खलीलाबाद में तैनात है जेई अमित सिंह
जेई अमित सिंह स्टाफ सूरज के साथ मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे थे कोतवाली।
पूरे शहर की बिजली काटकर विभाग के सैकड़ों कर्मचारी और जूनियर इंजीनियर ने कोतवाली का किया घेराव।
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की फ़रियाद को न सुनकर, जूनियर इंजीनियत अमित सिंह और स्टाफ के साथ की मारपीट
कोतवाली ख़लीलाबाद का मामला।
कमलेश बाल्मीकि की मौत
बुलन्दशहर समाजवादी पार्टी से 2009 से 2014 तक सांसद रहे कमलेश बाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, उनके आवास के बंद कमरे में मिला शव, फॉरेंसिक टीम सहित भारी पुलिस बल मौक़े पर मौजूद, बुलन्दशहर के खुर्जा कोतवाली बुर्ज उस्मान ईदगाह रोड का मामला
बलिया :
शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा बलिया
नागालैण्ड मे शहीद हुये जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा उसके पैतृक गांव।
शहीद के अन्तिम विदाई मे राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी के साथ क्षेत्रीय भाजपा सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि के साथ एसडीएम बैरिया व एएसपी बैरिया भी हुए शामिल।
शहीद का अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा उसके पैतृक गांव बलिहार मे।
ड्यूटी पर जाते समय उल्फा उग्रवादियो के हमले मे जवान हुआ था शहीद।
40 असम राइफल्स नागालैण्ड मे थी जवान की तैनाती।
हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव का रहने वाला है शहीद सैनिक।
6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार।
यूपी एटीएस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से की गिरफ्तारी।
केरला एक्सप्रेस ट्रेन से बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार।
आरोपियों से पाकितानी सिमकार्ड, भारतीय आधार कार्ड बरामद।
अटारी के रास्ते बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने का था प्लान।
एक आरोपी से इलेक्ट्रिक तार काटने वाला कटर बरामद।
कई वर्षों से तमिलनाडु के त्रिपुर में रह रहे थे आरोपी।
त्रिपुर की कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे आरोपी।
एजेंसियों का दबाव बढ़ने पर भारत से भागने की फिराक में थे आरोपी।
एटीएस की मुस्तैदी से हुई गिरफ्तारी।
प्रयागराज :
एनआरएचएम घोटाले के आरोपियों को हाईकोर्ट से बड़ा झटका,
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपियों की याचिका की खारिज,
एच.सी.एल. इंफोसिस्टम लि, एक्सिस मार्केटिंग के प्रोपराइटर वीरेंद्र गोयल, राधेश्याम इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर नीरज उपाध्याय की याचिका खारिज, सीबीआई कोर्ट लखनऊ द्वारा डिस्चार्ज अर्जी निरस्त करने को दी थी चुनौती,
7.49 करोड़ का भुगतान किया गया जिसमें से 2.94 करोड़ का कम्प्यूटर सप्लाई ही नहीं हुआ,
जस्टिस रमेश सिन्हा की एकलपीठ ने खारिज की याचिका।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					