सोनभद्र/दिनांक 27 मई,2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित/डिफाल्टर संदर्भां की समीक्षा करते हुए पाया कि जिले के 26 विभागो के पास आईजीआरएस के लम्बित/डिफाल्टर प्रकरण प्रदर्षित हो रहे हैं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए डिफाल्टर रखने वाले कार्यालयाध्यक्षों को दायित्वबोध कराते हुए फटकार लगायी है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कर लिया है और अपलोड न करने की वजह से डिफाल्टर संदर्भ प्रदर्षित हो रहे हैं, वे तत्काल यानी बिलम्बतम 24 घंटे के अन्दर प्रकरण को निस्तारण करना सुनिष्चित सुनिष्चित करें और अपलोड भी करें। आईजीआरएस प्रकरण को सीधा आईजीआरएस के वेबसाइड पर देखते हुए निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन विभागों/ कार्यालयों में आईजीआरएस के प्रकरण लम्बित/डिफाल्टर हैं, उप जिलाधिकारी सदर के 37, लीड बैंक प्रबन्धक के 8, बीएसए के 12, तहसीलदार राबर्ट्सगंज के 3,अधिषासी अधिकारी राबर्ट्सगंज के 3, डीपीआरओ के 20, पीओ नेडा के 3, पषु पालन विभाग के 3, उप जिलाधिकारी घोरावल के 7, पुलिस विभाग के 11, विद्युत विभाग राबर्ट्सगंज के 1, सीएमओ के 2, जिला विकास अधिकारी के 6, मुख्य विकास अधिकारी के 8, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के 1, प्रभागीय वनाधिकरी सोनभद्र के 2, अधिषासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड के 2,सिंचाई विभाग के एक,विकास खण्ड बभनी के एक, प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा के एक, अधिशासी अधिकारी दुद्धी के एक, समाज कल्याण के एक,कोषागार के एक, जिलापूर्ति विभाग के एक, अधिषासी अधिकारी चुर्क के एक व पीडीडीआरडीए के एक प्रकरण लम्बित/डिफाल्टर हैं। –