उल्टी दस्त से परेसान मरीजों का अस्पताल में लगा तांता,डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ी

image

दुद्धी(भीमकुमार) समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इन दिनों उल्टी दस्त से परेसान मरीजों का तांता लगा हुआ है। आज गुरुवार की शाम पांच बजे तक अस्पताल में भर्ती मरीजो में करीब दर्जनों ऐसे मरीज जिन्हें डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। मरीजों की संख्या बढ़ती देख चिकित्सको ने सक्रियता बढ़ा दिया है। अस्पताल में इस समय गीता (25वर्ष) पत्नी चंदन निवासी धनौरा,नीतू (20 )पत्नी पवन कुमार वीडर,लीलावती देवी (36)पत्नी सन्तोष गुप्ता निवासी मल्देवा, रुखसार (23)पत्नी सोनू,सहिस्ता परवीन (18)पुत्री शलीमुल्लाह,चांदनी (9 )पुत्री आयूब  निवासी दुद्धी, विमला देवी (28) पत्नी रूपनारायण यादव निवासी टेढ़ा,

image

एहम (10) माह पुत्र नारेंद्र निवासी चैरी म्योरपुर, सविता गुप्ता (34) पत्नी राकेश कुमार पोलवा ,आलोक (15) पुत्र श्यामकुमार निवासी दिघुल, मनोज कुमार (23)पुत्र जवाहिर निवासी जाबर,राधा (20)पुत्री अर्जुन निवासी पुनर्वास महुअरिया,ताहिर हुसैन (38) पुत्र कमरुद्दीन निवासी टेढ़ा के मरीज भर्ती है।

image

चिकित्सक विनोद कुमार ने बताया कि मौसम एवं शादी विवाह में खान पान को लेकर अधिकतर लोग बीमार होकर आये है। सभी का बेहतर उपचार किया जा रहा है। और मरीज़ों में डायरिया का प्रकोप ज्यादा न फैले इसलिए अस्पताल में सभी मरीजो का देखभाल अच्छा से किया जा रहा है।

Translate »