मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, धारदार हथियार समेत लाखों के करीब दो दर्जन मोबाइल भी बरामद
कुख्यात आरोपी पूर्व में भी कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
सिगरौली।चुनाव परिणाम से ठीक पूर्व अपराधियों द्वारा क्षेत्र में लूटपाट कर भय का वातावरण पैदा करने के मंसूबे पर उस समय पानी फिर गया जब मोरवा थाना क्षेत्र के परेवा नाला के पास डकैती की तैयारी में घात लगाए आरोपियों को मोरवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से अवैध हथियारों समेत एक लाख से ऊपर की कीमत के करीब दो दर्जन मोबाइल भी जप्त हुए हैं। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया की मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर सिंगरौली गोरबी रोड पर परेवा नाला के समीप गुजरनेेे वाले वाहनों व राहगीरों को लूटने के प्रयास में बैठे थे की मुखबिर की सटीक सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे, एसडीओपी डॉ कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन पर
मोरवा निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर और उनकी टीम द्वारा घेराबंदी कर डकैत गिरोह केे सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर 3 सदस्य फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी विनोद कुमार बसोर पिता बेचू बसोर उम्र 22 वर्ष, अरविन्द्र बसोर पिता लालमन बसोर उम्र 23 वर्ष, बिहारी लाल बसोर पिता शिवलाल बसोर उम्र 23 वर्ष तीनो निवासी लोटनी बरहवा टोला थाना बरगवॉ के पास से एक नग लोहे का देशी कट्टा, 02 नग जिन्दा कारतूस, 01 नग लोहे का राड, 01 नग बांस की लाठी जप्त की है। पुलिस को आरोपियों के पास से छोटे बड़े मिलाकर करीब 19 मोबाइल भी जप्त किए हैं जिसकी जांच की जा रही है। अपराधियों के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया की पकड़े गये आरोपियों में अधिकांश अभ्यासिक अपराधी है, जो थाना मोरवा एवं थाना बरगवॉ में पूर्व में चोरी, लूट, डकैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुके है।
वही अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत गिरोह के तीन सदस्य राजकुमार बसोर निवासी कामे तियरा थाना बैढन, रामायण बसोर निवासी छन्दा देवरा तिनगुडी थाना सरई व शिवबालक उर्फ सियाराम बसोर निवासी छन्दा देवरा चौकी निगुडी थाना सरई फरार होने में कामयाब हो गए जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 234/19 धारा 399, 400, 402, ताहि0 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्व किया गया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
आरोपी साप्ताहिक बाजार में करते थे मोबाइल की चोरियां
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों से जप्त किए मोबाइल की जानकारी में पता चला कि इनके द्वारा ही प्रत्येक रविवार मोरवा साप्ताहिक बाजार में भीड़ भाड़ के समय लोगों को चकमा देकर उनके मोबाइल फोन पार कर दिए जाते थे। शातिर अपराधी सब्जी लेने के बहाने लोगों के पास गुट में इकट्ठा खडे होकर किसी व्यक्ति को चिन्हित कर उसके चारों तरफ से व्यक्ति से सटकर खड़े हो जाते थे तथा एक दो व्यक्ति सब्जी वाले से सब्जी का मोल भाव करते थे, और इसी बीच उस व्यक्ति के जेब से मोबाइल चोरी करते थे, उपरोक्त आरोपीगणो के कब्जे से छोटे बडे मोबाइल कुल 19 नग मोबाइल बरामद हुऐ है, जिनकी कीमत लगभग 01 लाख रूपये से अधिक की है, जिस पर थाना मोरवा में धारा 41(1-4) 379 जा0फौ0 का इस्तगासा कायम किया जाकर मोबाइल के मालिको की पता तलास की जा रही है।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक राजवर्धन सिहं, रवि गोस्वामी, जयराम गुप्ता, राजेश द्विवेदी, आरक्षक नरेन्द्र यादव, सुनील मिश्रा, सुबोध तोमर, बिजय बहादुर सिहं, रामनरेश प्रजापति, सैनिक रामशिया विस्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।