
रामजियावन
बीजपुर(सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा बालिका सशक्तीकरण मिशन का उद्धघाटन समारोह मंगलवार की सायं कर्मचारी विकास केंद्र स्थित नेहरू प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने अन्य सहअतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया । मुख्य अतिथि ने विश्वास व्यक्त किया कि बालिकाएँ इस कार्यक्रम से शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को उत्तम बना शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में अपने परिवार एवं एनटीपीसी रिहंद का नाम रोशन करेंगी ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आस-पास के प्राथमिक विद्यालयों से चयनित 121 बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को उनके विद्यालय से एनटीपीसी के कर्मचारी विकास केंद्र में पंजीकरण हेतु लाया गया । चयनित प्रत्येक बालिकाओं को एक किट जिसमें ड्रेस एवं स्टेशनरी आदि उपलब्ध कराई गई । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की शुरुआत एनटीपीसी गीत से प्रारम्भ हुआ । बेयरफुट कॉलेज से पधारी फ़ैकल्टीस को इन बालिकाओं को शैक्षिक एवं व्यक्तित्व विकास की जिम्मेदारी दी गई है । बालिका सशक्तीकरण मिशन में शामिल बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ गीत, भाषण, स्किट, नृत्य एकल गीत, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि का ज्ञान कराया जाएगा । यह आवासीय बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम पूरे एक माह चलेगा ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (टी एस) ई नन्द किशोर, रवीन्द्र सिंह, परमानंद राऊत, दीपशिखा वर्मा, बेयरफुट कॉलेज की प्रतिनिधि संजना, यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एनटीपीसी के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (पी एंड एस) रूबी सचान ने किया । कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) अजीत कुमार व सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद शुक्ला ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal