राजगढ़ /मिर्जापुर-विकासखंड के ग्राम पंचायत कूड़ी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात स्नेहलता चुनावी ड्यूटी में जाते समय पड़री के पास गाड़ी पर पीपल की डाल गिर जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गयीं थी जिनका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज़ के दौरान आज उनकी मौत हो गयी।
स्थानीय शिक्षकों के अनुसार स्नेहलता काफी सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी महिला थीं। उन्होंने अपने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा का बहुत ही अच्छा माहौल तैयार किया था जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति काफी लगन थी और अध्यापिका के देखरेख में बच्चे खुब अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। मौत की खबर से जिले के सभी शिक्षकों में शोक की लहर फैल गयी शिक्षकों ने दुःख की घड़ी में मृतक आत्मा की शान्ति के लिए शोक सभा की।और दर्जनों अध्यापक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
