
सोनभद्र/दिनांक 20 मई,2019। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय विकास भवन लोढी में सतत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्ति और मृत सैनिकों के आश्रितों का डाटा अपडेट कर थल सेना के नये नियमों से रूबरू सतत मिलाप आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल श्री अनिल कुमार ने मौजूद सेवानिवृत्ति और मृत सैनिकों के आश्रितों को कराया। साथ ही सेवानिवृत्त सैनिको के पेषन का समाधान, दिव्यांग सैनिकों का डाटा अपडेट करना और दिवंगत सैनिकों के परिवारो की समास्याओं आदि के निवारण का भरोसा कार्यक्रम में मौजूद अधिकरियों ने दिलाया। इस मौके पर सैनिक कल्याण एवं पुर्नावास अधिकारी श्री अनिल कुमार, देवेन्द्र कुमार जैसवार, तोपखाना करगिल के सुबेदार श्री महेष सिंह,लासयक नायक परमार, नायक बी0 सिंह, लासंनायक राजन सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण कार्यक्रम में मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal