
➡जयपुर- काले हिरण के शिकार मामले में नोटिस जारी, राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम, तब्बू , दुष्यंत सिंह को हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा, CJM कोर्ट से बरी होने पर याचिका दायर की थी, राज्य सरकार की याचिका पर नोटिस जारी, मामले की 8 हफ्ते के बाद सुनवाई होगी।
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान, बंगाल में हिंसा को लेकर मुलाकात की, बंगाल हिंसा की शिकायत की, पश्चिम बंगाल में TMC ने हिंसा की, बार-बार कार्यकर्ताओं को धमकी मिली, जनता को ममता बनर्जी धमका रहीं, बंगाल में राजनीतिक हिंसा की संभावना, बंगाल में हिंसा बढ़ सकती है, जहां EVM है वहां सेंट्रल फोर्स लगाई जाए, हम लोगों ने चुनाव आयोग से मांग की, कई राज्यों में BJP कार्यकर्ताओं पर हमला, कई जगहों पर फिर से चुनाव की मांग की-गोयल
➡लखनऊ- महापौर संयुक्ता भाटिया का बयान, ‘बड़ा मंगल धूमधाम से मनाया जाता है’ , ‘सफाई का हम लोगों को ध्याम रखना होगा’, सफाई को लेकर हम प्रयास कर रहे, , एप में रजिस्ट्रेशन कराने पर सूचना देंगे,
कहां भंडारा हो रहा इसकी सूचना देंगे-महापौर
➡दिल्ली- राजभर की बर्खास्तगी पर राशिद अल्वी का बयान, ओम प्रकाश राजभर सच बोलते थे, इसी वजह से उन्हें बर्खास्त किया गया, भाजपा में रहकर सच नहीं बोला जा सकता, भाजपा में सच बोलने की सजा मिलती है, एग्जिट पोल एक बड़ी साज़िश है, EVM के अंदर खिलवाड़ होता है – राशिद अल्वी
➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय का बयान, ‘राजभर समाज को समर्थन के लिए आभार’, राजभर समाज का बीजेपी को समर्थन है-पांडेय, ओम प्रकाश राजभर पर बोलें महेंद्रनाथ पांडेय, गठबंधन की मर्यादा को कमजोरी समझा-पांडेय, सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझा-पांडेय, अमर्यादित भाषा और गालियां दी- महेंद्रनाथ
➡दिल्ली- एसआई की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, बदमाशों ने पीट-पीटकर SI की हत्या की, विवेक विहार थाने में तैनात थे राजकुमार , शराब की तस्करी रोकने पर हत्या की गई।
➡लखनऊ- ओम प्रकाश राजभर का बयान, सीएम के एक्शन के बाद राजभर का बयान, हम अपने हक की लड़ाई लड़ते हैं, हम अपने छात्रवृत्ति की लड़ाई लड़ते हैं, तो सरकार के पास धन ही नहीं है, ‘1.70 करोड़ बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है’, ‘27% आरक्षण का लाभ कुछ जातियों को मिला’, राजभर समाज आरक्षण से वंचित है, हम 54 फीसदी पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे, 13 और 14 अप्रैल को तय हो गया था, ये हमें आपने साथ नहीं रखना चाहते, हमें एक सीट,अपना झंडा बैनर चाहिए था, ‘अभी 3 साल समय है इस सरकार के खिलाफ’, योगी सरकार के खिलाफ अलख जगाएंगे, ‘अगर हक मांगना बगावत है तो,हां हम बागी हैं’।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, ओम प्रकाश राजभर पर केशव का हमला, ‘पिछड़ों के नहीं परिवार के नेता हैं राजभर’, बीजेपी के चलते विधायक बने थे, ‘पिछड़ों की लड़ाई के नाम पर नाटक किया’
संपूर्ण पिछड़ा वर्ग मोदी-BJP के साथ, , ट्वीट कर डिप्टी CM केशव मौर्य ने हमला बोला।
➡लखनऊ- सुभासपा के 7 नेताओं को बर्खास्त किया गया, निगमों-आयोगों के अध्यक्षों को बर्खास्त किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य गंगाराम राजभर बर्खास्त
पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य वीरेंद्र राजभर बर्खास्त, पशुधन विकास परिषद सदस्य सुदामा बर्खास्त, सूक्ष्म,लघु उद्यम अध्यक्ष अरविंद बर्खास्त, अरविंद राजभर ओपी राजभर के बेटे हैं, बीज निगम अध्यक्ष राणा अजीत भी बर्खास्त, एकीकरण परिषद सदस्य सुनील अर्कवंशी बर्खास्त, एकीकरण परिषद सदस्य राधिका पटेल बर्खास्त।
➡महोबा- परिजनों ने 50 हजार में बेटी को बेचा , भाई,भाभी, बहन,जीजा पर बेंचने का आरोप, गैर जनपद के युवक को बेचने का आरोप, युवती के विरोध करने पर बंधक बनाया, बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का भी आरोप, पीड़ित युवती ने भागकर बचाई जान, कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग, शहर कोतवाली के करहरा गांव की घटना।
➡गाजियाबाद- कॉलेज के अवैध जमीन पर निर्माण का मामला, राज्यपाल,सीएम से जांच कराने की सिफारिश की , सीएजी,सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश, कॉलेज की कमेटी ने की है अनियमितता , डिप्टी रजिस्ट्रार के घोटाले की भी जांच के आदेश , आईएमटी कॉलेज के अवैध जमीन पर निर्माण ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal