
सोनभद्र/दिनांक 20 मई,2019। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र की मतगणना राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में 23 मई,2019 को लोढ़ी में प्रातः 8.00 बजे से शुरू होगी, जो लगातार चलती रहेगी। मतगणना के कवरेज हेतु प्रेस मीडिया सेन्टर की व्यवस्था होगी, जहां पर टेलीविजन भी स्थापित होगा, जिस पर देश की चुनावी नतीजे के ताजा-तरीन खबरें मिलती रहेंगी। मीडिया सेन्टर में विधान सभावार रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए चार अतिरिक्त कार्मिकों की व्यवस्था की जा रही है, जो विधान सभा के चरणवार नतीजे मीडिया सेन्टर में पहुंचाते रहेंगें। मीडिया सेन्टर में मीडिया बन्धुओं के लिए शुद्ध पेयजल व बैठने की मुनासिब इन्तेजामात भी रहेंगें। उक्त जानकारी सहायक प्रभारी अधिकारी प्रेस मीडिया लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal