कोन/सोनभद्र (नवीन चंद्र) वोटर लिस्ट की गड़बड़ी से सैकड़ों वोटर बगैर अपना वोट दिये घर लौट गए बता दे कि इस लोकसभा चुनाव में वोटर लिस्ट की कई गड़बड़ी सामने आई जिसमे सबसे पहले क्षेत्र में जो बीएलओ की नियुक्ति हुई थी वह आधे से भी कम लोगो को मतदान पर्ची बाट कर अपनी कर्तव्य इतिश्री कर लिया वही मतदान स्थल पर नियुक्त बीएलओ की वोटर लिस्ट से मिलान कर पर्ची बनाने के बाद भी मतदान अधिकारी यह कह कर लोगो को लौटा दी रहे थे कि आपका यहां के वोटर लिस्ट में नाम नही है वही कई मतदाता अपनी जागरूकता दिखाई तब जाकर मददान अधिकारी वोटर लिस्ट में नाम खोज कर मतदान करने दिया जिस वजह से कई वोटर केंद्र में जाकर भी अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पाए वही कोन में कुछ वोटर के परिवार को कई भाग में बाट दिया गया जैसे मा का नाम किसी बूथ पर तो पिता का नाम दूसरे बूथ पर तो लड़के बहु का नाम तीसरे बूथ पर जिस वजह से एक ही परिवार के लोग कई मतदान केंद पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किये जिससे कई लोगो ने नाम नही मिलने से वापस घर को लौट आये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal